बिहार में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या

पटना- 12 सितंबर। बिहार में उमस भरी गर्मी और बीच-बीच में हल्की बारिश के बीच डेंगू पांव फैलाता जा रहा है। दो दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। राजधानी पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 308 तक पहुंच गयी है जबकि भागलपुर जिले में डेंगू से अब हुई दो मौतों के बीच मरीजों की संख्या 168 पहुंच चुकी है।

पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए पटना के सभी सरकारी अस्पतालों में दवा, ब्लड प्लेटलेट्स आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए सरकारी ब्लड सेंटरों में प्लेटलेट्स निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। निजी अस्पतालों के मरीज यदि सरकारी ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स या ब्लड लेते है तो उनसे प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा।

ये हैं डेंगू के लक्षण

आमतौर पर डेंगू बुखार के लक्षणों में एक साधारण बुखार होता है। किशोरों और बच्चों में इसकी आसानी से पहचान नहीं की जा सकती। डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है। इसके साथ इनमें से कम से कम दो लक्षण सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी लगना, आंखों के पीछे दर्द, ग्रंथियों में सूजन, त्वचा पर लाल चकत्ते होना पाए जाते हैं। तीन प्रकार के बुखार होते हैं, जिनसे व्यक्ति को खतरा होता है। हल्का डेंगू बुखार, डेंगू रक्तस्रावी बुखार और डेंगू शॉक सिंड्रोम।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!