फिल्म ‘फर्रे’ का नया गाना ‘घर पे पार्टी’ हुआ रिलीज

घर पर पार्टी करने के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फर्रे’ का पहला शानदार पार्टी ट्रैक ‘घर पे पार्टी’ का म्यूजिक सुनकर आप खुद को थिरकने से रोक ही नहीं पाएंगे। अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता और प्रसन्ना बिष्ट सहित शानदार कलाकारों की टुकड़ी के साथ यह पार्टी एंथम आपकी पार्टी प्लेलिस्ट का हिस्सा बनने का वादा करता है। यह गाना युवाओं, दोस्ती और पलों की खुशी का एक हाई-एनर्जी सेलिब्रेशन है।

बादशाह, सचिन-जिगर और आस्था गिल के गतिशील वोकल्स के साथ ‘घर पे पार्टी’ एक ऐसी संगीत रचना है, जो आपको अपने पांव पर खड़ा करने का पक्का वादा करती है। यह गीत युवाओं के बेपरवाह और जीवंत अंदाज को दर्शाता है। इस गाने के विजुअल्स भी धमाकेदार है और आजाद लोगों का गीत बनने के लिए तैयार है।

फर्रे का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है और इसमें अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बी रॉय और जूही बब्बर सोनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये हाई-स्कूल थ्रिलर ड्रामा अनवीन येरनेनी, वाई रविशंकर, सुनीर खेतरपाल, अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, निखिल नमित।द्वारा निर्मित हैं। फर्रे 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!