पटना- 16 मार्च। शिव शक्ति मार्केट,चांदमारी रोड कंकड़बाग में गुरुवार को खाकसंग वर्ल्ड थेरेपी सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस तरह का दूसरा थेरेपी सेंटर है, जबकि पहला हनुमान नगर में अवस्थित है। खाकसंग वर्ल्ड थेरेपी सेंटर की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां इस्तेमाल होने वाले सारे मशीन साउथ कोरियन है। आने वाले समय में खाकसंग अपनी प्रॉडक्ट की लौंचिंग भी करेगी। उद्घाटन के मौके पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। थेरेपी के बारे मे जानकारी प्राप्त किए। संस्था की संचालिका शाबरीन अहमद ने बताया कि यहां लेजर और थर्मल थेरेपी द्वारा स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में आधुनिक तकनीक की मशीनों द्वारा आसान तरीकों से उपचार किया जाता है। तथा इसके साथ स्टेम सेल,डीएनए टेस्टिंग,हर्बल सप्लीमेंट्स भी हमारे यहां उपलब्ध कराया जाता है।
