मधुबनी-03 सितंबर। बिहार में शराबबंदी रहने के बावजुद तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीं हैं। नया मामला नगर थाना क्षेत्र के गदियानी मुहल्ला के पानी टंकी के पास का हैं। नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब उतरने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर नगर थाना की गश्ती दल और पैंथर टीम ने कार्रवाई करते हूए प्रेस लिखी लग्जरी कार से एक तस्कर समेत भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया हैं। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजा ने मामले की पुष्टि करते हूए बताया कि लगभग 270 लीटर शराब प्रेस लिखी कार से बरामद की गई हैं। तथा एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल कराने के बाद पूछताछ किया जायेगा। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। मालुम हो कि गिरफ्तार शराब तस्कर मनोज कामत तिलखवार गांव निवासी है। नगर थाना पुलिस जब्त प्रेस लिखी गाड़ी का पता लगाने में जूट गयी है। वहीं दुसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के चभच्चा मोड़ के पास से पुलिस ने एक बाईक सवार शराब तस्कर को करीब 35 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। बाईक सवार की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के पालीमोहन गांव निवासी रंजीत झा के तौर पर हुई।
