मधुबनी- 30 मार्च। रहिका प्रखंड क्षेत्र के नाजिरपूर गांव निवासी शिक्षक मशकुर आलम के जुड़वां बेटे और बेटी ने रोजा रखा। उक्त जानकारी मशकुर आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र 7 वर्षीय मो. अनस और पुत्री हुमैरा ने रोजा रखकर अल्लाह को याद किया।
उन्होंने बताया कि स्कूल का वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों बच्चे रोजा रखने के लिए बहुत जिद करने लगे। दोनों जिद कर आखिरकार रोजा मौकमल कर लिया।
