मधुबनी-01 फरवरी। परीक्षा को तनाव मुक्त बनाने की कोशिश विभिन्न स्तरों पर हो रही है। अध्ययन एवं परीक्षा को लेकर छात्र और छात्राओं को कोई दबाव न हो इसके लिए अभिभावक एवं अध्यापक दोनों को पहल करनी चाहिए। बुधवार को जिला मुख्यालय में थाना चौक स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बनाए गए आदर्श परीक्षा केंद्र पर छात्रों के प्रवेश द्वार का फीता काटकर उदघाटन करते हुए एसडीएम अश्विनी कुमार ने यह बात कही। कहा अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी छात्र और छात्राएं सहज रुप से परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा दें, इसके लिए निर्देश दिये गये हैं। इस आदर्श केंद्र को बैलून और मैट से बेहतर ढंग से सजाया गया है। इस केंद्र पर सभी छात्राएं ही परीक्षा दे रही हैं। प्रथम पाली गणित विषय में केवल दो छात्राएं ही यहां पर शामिल हुई।

इस केंद्र पर दंडाधिकारी के रुप में बीपीआरओ दीपिका झा और स्टैटिक दंडाधिकारी के रुप में श्वेता रंजना प्रतिनियुक्त की गयी है। इस केंद्र का डीईओ दिनेश चौधरी ने भी निरीक्षण किया और केंद्राधीक्षक कुमारी विभा से यहां पर ली जा रही परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
