बेगूसराय- 12 नवम्बर। हर ओर दीपों के पर्व तथा लक्ष्मी-गणेश पूजन की धूम मची हुई है। लेकिन ऐसे समय में भी बेगूसराय में बदमाश कहर बरपा रहे हैं। रविवार को दिनदहाड़े जुआ खेलने के हुए विवाद में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर गांव की है।
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी डोमन चौधरी के पुत्र दीपक कुमार चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपक रविवार को आगापुर गांव के समीप स्थिति गाछी में कुछ लोगों के साथ जुआ (ताश) खेल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर जुआ खेल रहे युवकों के बीच विवाद हो गया।
जिसमें मारपीट के दौरान ही धारदार हथियार से दीपक कुमार चौधरी की गला रेतकर हत्या करने के बाद सभी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हर ओर कोहराम मच गया तथा लोग की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर सड़क भी जाम कर दिया। मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं।
हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। समाचार प्रेषण तक पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रही है। लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। एसपी के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर बदमाशों को चिन्हित करने एवं गिरफ्तारी के प्रयास में जुटे हुए हैं।