मोतिहारी- 29 जुलाई। जिले के पिपरा थाने के स्थानीय बाजार में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला मुखिया को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। मुखिया बबलू ठाकुर की पत्नी रीमा देवी बताई गई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की और घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी के लिये छपेमारी शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पंचायत की मुखिया रीमा देवी रात में खाना खाने के बाद अपने आवास के बाहर टहल रही थी , इस दौरान अज्ञात अपराधियो ने मुखिया को गोली मार दी। गोली मुखिया के बाएं पैर में घुटने के समीप लगी है। तत्काल मुखिया पति व उनके करीबी मुखिया को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंगहोम में पहुचे जहा वह इलाजरत हैं । बहरहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।