[the_ad id='16714']

मधुबनी के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करेगी CRPF रैपिड एक्शन फोर्स

मधुबनी-23 मई। सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स टीम ने मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र में 114 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर कुमार बृजेश के नेतृत्व फ्लैग मार्च किया। सीआरपीएफ 114 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर कुमार बृजेश ने बताया कि हम लोगों का मुख्यालय जालंधर में है। वहां से दो कंपनियां मुजफ्फरपुर झापा ग्रुप केंद्र में है। एक बटालियन में 222 टीम मेंबर होते हैं। जबकि बिहार में दो बटालियन दिया गया है। हमारा मुख्य कार्य दंगा को रोकना है। उन्होंने बताया कि हमारी एक कंपनी बी 114 को मधुबनी में एसपी सुशील कुमार के द्वारा संवेदनशील थानों का लिस्ट दिया गया है। जिसमें नगर थाना, जयनगर, बिस्फी, फुलपरास, अंधराठाढ़ी, राजनगर, पतौना ओपी शामिल है। उन्होने बताया कि सात दिनों के लिए 23 से 29 तक संवेदनशील स्थानों पर आम नागरिकों के साथ बैठक करने के बाद फ्लैग मार्च निकालेंगे। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर जाकर पुलिस प्रशासन आम नागरिक और गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर बैठक कर उन थाना एरिया में फ्लैग मार्च निकाल लेते हैं। तथा लोगों को जागरूक करते हैं कि हमारा मुख्य काम क्या है। उन्होंने बताया कि जब भी कहीं दंगें होते हैं और टीम को सूचना प्राप्त होता है तो सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर हमारी पहली टीम उस क्षेत्र के लिए निकल जाती है। एक घंटे में दूसरी टीम निकल जाती है। हमारी टीम हर वक्त 24 घंटा तैयार रहती है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!