जयपुर- 22 मई। राजस्थान में नए कोरोना संक्रमितों को लेकर बीते कुछ दिनों से चली आ रही राहत सोमवार को भी बरकरार रही। सोमवार को प्रदेश में केवल छह नए संक्रमित सामने आए। जबकि, विभिन्न जिलों में 23 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद कोरोना के सक्रिय मामले 127 रह गए।
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों को लेकर राहत महसूस की जा रही है। जबकि, रिकवरी दर बेहतर होने के कारण सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में 576 सैम्पल्स की जांच की गई। इसमें छह नए संक्रमित सामने आए। उदयपुर और जोधपुर में दो-दो तथा जयपुर और अजमेर में एक-एक नए व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके मुकाबले अलग-अलग जिलों में 23 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद कोरोना के सक्रिय मामले 127 रह गए।
