गाजियाबाद- 30 जून। थाना खोडा क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी के परिचित युवक को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। युवक अपनी परिचित युवती से मिलने गया था, तभी चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटा गया।
डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात पीआरवी से एक सूचना प्राप्त हुई कि 23 वर्षीय परवेज नामक युवक की चोरी के शक में पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गयी। परवेज लोनी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कॉलोनी का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब सभी तथ्यों की जाँच की तो पाया गया कि वंदना विहार के रहने वाले 42 वर्षीय संजय व उनके परिजनों ने युवक की हत्या की है। परवेज संजय की पुत्री का परिचित था और वह युवती से मिलने आया था। तभी उसपर चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीट कर मार डाला।
युवक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है ।