नवादा- 03 जनवरी। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक मदरसा में शिक्षण कार्य करने वाले मौलवी की काली करतूत का पर्दाफाश मंगलवार को हुआ। विद्या के मंदिर माने जाने वाले मदरसा के मौलवी पर उसके मदरसा में ही पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने मौलवी पर अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलवी को काफी मशक्कत के बाद नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मौलवी जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के बैजडीह गाँव का मोहम्मद शहादत हुसैन बताया जाता है। गिरफ्तार मौलवी का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के जब्त मोबाइल में लड़कियों के हजारों अश्लील फोटो रहने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पॉक्सो एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।