दौसा- 22 मई। जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलूदा गांव में रविवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। घटनाक्रम आलूदा की ककरोडा ढाणी का है, जहां बदमाशों का पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। इससे एक युवक के पैर में गोली लगी है। लोगों ने दो बदमाशों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों की जोरदार धुनाई कर दी। लोगों ने दोनों बदमाशों के हाथ बांध दिए और लाठी-डंडों से खूब पीटा। इस दौरान गांव के बुजुर्गों ने बदमाशों को पीटने से लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और पुलिस के पहुंचने तक जमकर मारपीट की। इससे दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मारपीट में घायल एक बदमाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दूसरे को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि गंभीर घायल बदमाश भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के टाकोली निवासी श्रीलाल उर्फ शिवलाल (55) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायल युवक दिनेश मीणा ने बताया कि बीती रात उसका चाचा कजोड़मल शादी में गया हुआ था कि रात करीब एक बजे आधा दर्जन बदमाश उनके घर में घुसे। जाग होने पर वे भागने लगे। इस पर युवक ने चिल्लाते हुए बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान ढाणी के अन्य लोगों ने भी उनका पीछा करते हुए घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। इससे युवक दिनेश के पैर में गोली लग गई, इसके बावजूद उसने हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को ढाणी से थोड़ी दूर ही दबोच लिया। बदमाशों को पकड़ने के दौरान उन्होंने धारदार हथियार से युवक दिनेश पर हमला किया, इससे उसे कई चोट आई हैं। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि बदमाश लूटपाट के इरादे से घर से घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसका पता चल गया। कुछ देर बाद पहुंचे अन्य लोगों ने दोनों बदमाशों को बंधक बना लिया। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। चोर की मौत की सूचना पर उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।