नई दिल्ली- 08 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि शेख हसीना के साथ सार्थक चर्चा हुई है। पिछले 9 वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है। हमारी बातचीत में कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक संपर्क और कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल थे।
भारत ने बांग्लादेश को जी20 देशों की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। सरकार की ओर से दोनों नेताओं की मुलाकात का एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस साल के जी20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष भारत द्वारा आमंत्रित अतिथि के रूप में शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह नई दिल्ली पहुंची हैं।