[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- सिंबल मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार

मधुबनी-24 मई। मधुबनी नगर निगम चुनाव के लिए सिंबल आवंटन हो जाने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में दमखम के साथ मैदान में उतर गए हैं। बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी विशाल राज ने सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया। मेयर के 28 एवं डिप्टी मेयर के 15 उम्मीदवार सहित विभिन्न वार्डो के लिए कुल 273 पार्षद उम्मीदवार चुनाव चिन्ह प्राप्त करते ही पर्चा पोस्टर बनाने में जुट गए हैं। वहीं चुनाव चिन्ह को लेकर हर उम्मीदवार मतदाता के पास पहुंचाने लगे हैं। वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में हर मतदाता के पास चुनाव चिन्ह लेकर शाम से पहुंचना शुरू कर दिया है। नगर निगम बनने के बाद पहली बार हो रहे मेयर,उप मेयर एवं वार्ड पार्षद के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में उत्साह है, तो वहीं मतदाताओं में भी नगर निगम के लिए पहली बार वोट डालने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मालुम हो कि मेयर पद के प्रत्याशियों में असलम अंसारी,अरूण राय,गुणानंद यादव, अनुजा झा, अभिषेक रंजन,अकील अहमद रजा,इंद्र शेखर झा, इंद्रभूषण रमण, गणेश पूर्वे, गणेश कुमार महरान,जितेंद्रधर मिश्र, नवीन कुमार मुरारका, नीतू झा, प्रकाश महतो,प्रेम कांत झा, फूल नाथ झा, भोला प्रसाद, मदन कुमार, मोहम्मद शाहजहां अंसारी, रणधीर कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद, राजू कुमार राज, बाबू साहेब साह,विजय कुमार चोधरी,विष्णु कुमार राउत, शंकर कुमार एवं सुमन कुमार के नामों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। इनमें अमानुल्लाह खान,काजोल पूर्वे,कैलाश साह,चंदन कुमार झा,चोधरी यादव,जुबेर अंसारी,पशुपति पंजियार,फहीम बकर,महंत रत्नेश्वर दास,मनीष राज,मनोज साफी,राम सुदिष्ट यादव,सब्बे बेगम,सीताराम नायक एवं सुशील कुमार के नामों की घोषणा हुई। सभी उप मेयर के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्वाची पदाधिकारी ने किया। एक से 45 वार्ड के नगर निगम चुनाव में कुल 273 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके नामों की घोषणा एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!