मधुबनी- 19 सितंबर। साहरघाट थाना के बारा टोल में हुई पांच दिन पूर्व भीषण चोरी का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है। जबकि,हाल-फिलहाल हुई चोरी के मामलों में सबसे बड़ी चोरी की घटना यही है। बावजूद, पुलिस चोरी की घटना के उद्भेदन में सुस्ती बरत रही है। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि गत 15 सितंबर की देर रात्रि चोरों ने बारा टोल के तीन अलग-अलग घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ब्रह्मदेव पंजियार के घर से चोरों ने नौ भरी स्वर्णाभूषण,106 भरी चांदी का आभूषण व एक लाख 42 हजार नगद गायब कर दिया। वहीं, दिनेश महतो के घर से चोरों ने 12 भरी स्वर्णाभूषण, 30 भरी चांदी का आभूषण और दो लाख 50 हजार नगद चोरी की। उसी रात चोरों ने अंजू देवी के घर से 14 हजार नगद,चार भरी सोना व 50 भरी चांदी का आभूषण गायब कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस चोरी के मामलों को उद्भेदन में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं लेती है। जिसके कारण चोरी की घटना नहीं रुक रही है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर आर के निराला ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही उद्भेदन होगा।
