मधुबनी- 09 अक्टुबर। सीमावर्ती शहर जयनगर में दूसरे राज्यों से आए किन्नरों के कारण स्थानीय किन्नरों के रोजगार प्रभावित होने के कारण रविवार को किन्नरों के समूह के द्वारा जयनगर थाना चोक एवं रेलवे स्टेशन चोक पर टायर जला कर सङक को जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। किन्नरों के द्वारा सड़क जाम करने के क्रम में किन्नरों और वाहन चालकों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। घंटों जाम रहने के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

बाद में थाना एसआई सुप्रीया कुमारी व बीडी राम के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से जाम स्थल पर किन्नरों से बातचीत के बाद अश्वासन देने पर सङक जाम समाप्त कराया गया। खुशबु किन्नर के नेतृत्व में पूजा, फरुटी,मो. इरफान,सोमे,सुरेश,भोला कुमार,मो. इस्माईल,दुर्गेश एवं जीतेन्द्र समेत अन्य किन्नरों व हिजरा ने बताया कि जयनगर में जब से उत्तरप्रदेश से आई सिवानी नामक किन्नरों के आने से हम लोगों का काम धंधा चैपट हो गया है। जिस कारण हम किन्नरों को भूखमरी की समस्या उतपन्न हो गई है।
किन्नरों ने पुलिस प्रशासन से यूपी के किन्नरों को जयनगर से हटाने की मांग करते हुए यूपी के किन्नरों पर कई गंभीर आरोप लगाया है। किन्नरों ने बताया कि यूपी की सिवानी किन्नर ने स्थानीय हिजरा को अपनी बातों में लेकर लेकर नशा खिला कर उसका गुप्त अंग को हटाने का काम किया है। आपको बतादें कि सड़क जाम में भारी संख्या में किन्नर शामिल थे।
