मधुबनी-19 सितंबर। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। जो सेवा पकवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। आयुष्मान योजना 1 अप्रैल 2018 को शुरू की गई थी। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। उन्होने कहा कि पखवाड़ा में रक्त षिविर लगाया जा रहा है। उक्त षिविर में चिकित्सक भी मौजुद रह रहे हैं। इतना ही नहीं हम स्वच्छता का कार्य भी करेंगे। शिविर के माध्यम से मुफ्त इलाज किया जा सके। आयुष्मान योजना में अभितक 60 करोड़ लोगो को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं दूसरा विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 4 करोड़ शिल्पकारों एवं कामगारों का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि 2018 में पीएम ने संकल्प लिया था कि कोई भी गरीब का इलाज की अभाव में मौत नहीं हो। कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले। इस अभियान के तहत देश में लाखों हेल्थ और वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान योजना मेले का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर जिला अध्यक्ष श्री शंकर झा,जिला महामंत्री देवेंद्र यादव, प्रमोद सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना,जिला प्रवक्ता राजाराम झा,जिला उपाध्यक्ष राधा देवी,झंझारपुर प्रभारी जन्मजय सिंह, वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल चंद्र झा,हीरालाल दास,आईटी सेल सहसंयोजक कन्हैया कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
