MADHUBANI:- नया सदस्य बनाने में परेशानी करने वाले पैक्स अध्यक्षों पर होगी कार्रवाईः बीडीओ

मधुबनी- 16 फरवरी। लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर के संचालन में आयोजित हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वित ससमय पर होनी चाहिए। बीडीओ सह ईओ राकेश कुमार ठाकुर ने कहा आंगनबाड़ी केन्द्र एवं जनवितरण प्रणाली दुकानों भारी अनियमितता की शिकायत मिली है। पंचायत स्तर पर विश्वकर्मा योजना क्रियान्वयन करने को लेर पंचायत के मुखिया गंभीरता से लें। जीपीडीपी लोड करने में तेजी लाने को कहा। पैक्स के सदस्य बनाने में लापरवाही बरती जा रही है। अगर पैक्स अध्यक्ष नया सदस्य बनाने किसी तरह की परेशानी करते हैं, तो पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। सूचना के बाद भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत समिति की बैठक में भाग नहीं लेना चिंता का विषय है। आगामी बैठक में विभागीय पदाधिकारी पंचायत समिति बैठक भाग नहीं लेने पर सम्बंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को दी जायेगी। बैठक में मुखिया अरुण कुमार,आनन्द कुमार,फूलकुमारी देवी,अजय कुमार साह,अशोक मंडल,सुजित कुमार पासवान,रामदेव महतो,नवीन कुमार के अलावा पंसस विनीता देवी,विनोद सिंह,दिलीप यादव,चांदनी देवी समेत पंसस एवं मुखिया ने भाग लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!