मधुबनी- 12 फरवरी। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलाईन के कमला माई मंदिर परिसर में रविवार को क्रिब्स हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिला पार्षद अलका झा ने डीएम एवं एसपी को बुके देकर स्वागत किया।
डीएम ने स्वास्थ्य कैंप का जायजा लेकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, हर इंसान को आज के दौर में शारीरिक कोई न कोई समस्याएं है। ग्रामीण इलाकों में समस्याओं को लोग तुरंत समझ नहीं पाते है। जिससे कुछ समय बाद लोगों की समस्याएं जटिल हो जाती है। क्रिब्स हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीण स्तर पर इस तरह के स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सराहनीय है। कैंप से लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर जांच, दवा व उचित सलाह मिल जाता है। इसलिए, इस तरह के शिविर लगाना सराहनीय है।
जिला पार्षद अलका झा ने डीएम, एसपी एवं क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम नेयाजी को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया। शिविर में हड्डी एवं नस रोग,मेडिसिन,नेत्र रोग,स्त्री एवं प्रसूति व अन्य समस्याओं के मरीजों का इलाज व परामर्श दिया गया। लोगों ने आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर भी चिकित्सको से जानकारी ली। कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोग आए और अपना-अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
कैंप को सफल बनाने में जिला पार्षद अलका झा,हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. आमिर हुसैन,डा. अबु अकरमा,डा. जान मोहम्मद,डा.साकेत झा,एचआर रोषन झा,समाजसेवी मुकेश झा,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासू,सुंदर मिश्र,शंकर झा,सचिन कुमार झा आदि मुस्तैद थे।
