मधुबनी- 13 मार्च। जयनगर थाना पुलिस ने अलग अलग मामलें में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करी के पांच मामलों में शराब माफिया देवधा थाना क्षेत्र के अकौन्हा गांव निवासी राम बाबू यादव पिता उत्तीम लाल यादव को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलडिहा गांव स्थित एसएसबी कमला बीओपी के समीप से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का जयनगर थाने में थाना कांड संख्या 388/17,447/17,148/18,388/22 एवं 96/23 दर्ज हैं। जबकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव से 54 लीटर नेपाली एवं 140 लीटर मिश्रित देशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी रंजीत महतों पिता सुखवारी महतों, नरेश कुमार राम पिता स्व जीवछ राम एवं दिपक कुमार महतों पिता रामवृक्ष महतों के साथ चार मोटरसाइकिल को जप्त किया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि लंबित मामलों में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के खैरामाठ ग गांव निवासी पूजन यादव पिता कृष्ण देव यादव को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है ।
इधर पुलिस ने थाना क्षेत्र के डोङवार लक्ष्मीपुर गांव से गश्ती के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे एक व्यक्ति को खदेर कर पकङा। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 375 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीं थाना क्षेत्र के माङवारी मुहल्ला निवासी पशुपति खंडेलवाल के लिखित शिकायत पर पुलिस ने केतन छपङीया पिता किशन छपङीया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है ।