MADHUBANI:- अंजुमन 15 अक्टुबर से जिले भर में चलाएगी सदस्यता अभियान, अमानुल्लाह खान ने कहा- अंजाम इत्तेहाद मिल्लत मधुबनी में 30 वर्षों से अवाम की कर रही है मदद,अब जिला भर में करेंगे विस्तार, लोग जरूर बने अंजुमन के सदस्य

मधुबनी- 08 अक्टूबर। अंजुमन इत्तेहाद-ए-मिल्लत मधुबनी की एक अहम बैठक अधिवक्ता जहांगीर आलम के अध्यक्ष्ता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अंजुमन के अध्यक्ष मो. अमानुल्लाह खान ने कहा कि अंजुमन पिछले 30 वर्षो से मधुबनी के अवाम की मदद कर रही है। अब समय आ गया है कि अंजुमन इत्तेहाद-ए-मिल्लत की साख जिला के कोने कोने में फैलाई जाये। इस के लिए सदस्यता अभियान चलाई जाएगी। सदस्यता अभियान 15 अक्टुबर से 15 दिसंबर 2023 तक जिले के हर प्रखंडों में चलायी जाएगी। अंजुमन के जो भी सदस्य होंगे उनकी आयू 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए। साथ ही जो सदस्य बनेंगे उनको 100 रूपये में तीन वर्ष के लिए देना होगा। सदस्य तीन साल की मुद्दत पूरी होने पर अपनी मर्जी से फिर से सदस्यता रेनवल करा सकते हैं। तथा अगर कोइ सदस्य अंजुमन इत्तेहाद-ए-मिल्लत मधुबनी जिला का लाइफ टाइम लेना चाहते हैं, तो उनको पांच हजार रूपए देना होगा। अंजुमन हर वो फलाही काम अवाम के सहयोग करेगी। मौके पर मौलाना जमीरउद्दीन,मौलाना अमजद रज़ा मिसवाही,मौलाना अब्दुल मन्नान मिस्बाही समीतुल्लाह खान ऊर्फ झुन्न खान,गुलाम मोहम्मद,सोहराब आलम,बदरे आलम,माशूक अंजुम,मो.रिजवान, मो.लुकमान,मास्टर जिलानी,मास्टर साबिर हुसैन,मो.उस्मान,अबुल कलाम खान,नौशाद खान,मो.चंद,रेहान आलम,जावेद अख्तर,मो.मुन्ना,हैदर अली खान,अफजल जाहिर, गुलाब अंसारी, आलम अंसारी ने अपनी अपनी राय अंजुम के हक में रखी और अंजुमन को फाल और बेहतर बनने पर बल दिया  आखरी में दुआ के कलमात पर मीटिंग का एख्त्ताम हुआ।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!