रांची- 24 दिसम्बर। रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा में पति सुनील कुमार एक्का ने पत्नी पूनम एक्का को हथौड़े से मारकर रविवार को हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद को लेकर महिला की हत्या की गई है।
