CM नीतीश ने मुंगेर से लोकसभा चुनाव 2024 का किया शंखनाद

पटना- 25 नवम्बर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुंगेर में सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव-2024 का शंखनाद कर दिया। लोकसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ महीने शेष हों लेकिन नीतीश ने मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवारी को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने ललन सिंह को दोबारा सांसद बनाने की लोगों से अपील की।

सीएम ने आज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मुंगेर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।उन्होंने सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 100 शैय्या वाले फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का उद्घाटन, सदर अस्पताल, मुंगेर के परिसर में 32 शैय्या वाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन किया। सीएम नीतीश ने इसी कार्यक्रम के दौरान मुंगेर संसदीय क्षेत्र को लेकर कई बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने मुंगेर के विकास के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने कहा, जब हम लोगों ने ललन बाबू को एक बार कहा कि भाई आप एमपी बनना चाहते हैं तो मुंगेर से ही बनिए। बड़ी खुशी की बात हुई कि मुंगेर के लोगों ने इन्हें एमपी बनाया। अब आपसे आग्रह करेंगे कि सब दिन इनको एमपी बना कर रखिये।

सीएम नीतीश ने लोगों से बार-बार हाथ उठाकर अपील की … तैयार है ना .. आप तैयार है ना। एक तरह से सीएम नीतीश ने मुंगेर को लेकर अब यह तय कर दिया है कि यहां से अगले लोकसभा चुनाव में ललन सिंह ही जदयू के उम्मीदवार होंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले एक तरह से उन्होंने मुंगेर से चुनाव प्रचार की भी शुरुआत कर दी है। यह पहला है मौका है जब नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले किसी संसदीय क्षेत्र में वहां के सांसद के लिए फिर से चुनाव जिताने की जनता से अपील की है।

उल्लेखनीय ललन सिंह ने वर्ष 2009 में सबसे पहले मुंगेर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल हुई। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिर से 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने ललन सिंह को मुंगेर से चुनाव मैदान में उतारा और उनकी जीत हुई।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!