सीवान- 03 जुलाई। जिले के गौतम बुद्धनगर ( जीबी नगर) तरवारा थाना क्षेत्र के काला डुमरा चवर में रविवार की दोपहर एक बच्चे का शव बरामद होने के बाद मौके पर अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया । मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव निवासी बाबु जान मियां का 09 वर्षीय पुत्र रियाजउद्दीन उर्फ बूटन के रूप में हुई है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बूटन शनिवार के दोपहर से ही अपने घर से लापता था । बच्चें के लापता होने के अगले दिन शव घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर चवर से बरामद किया गया है । जिससे इलाके में सनसनी फैल गई । आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है । इधर लापता बच्चे की शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है ।
मृतक के परिजन ने बताया कि मासूम बूटन शनिवार दोपहर घर के बाहर से अचानक गायब हो गया । जिसके बाद परिजन ने काफी खोजबीन की , लेकिन देर रात तक भी कुछ पता नहीं चला । वहीं रविवार को दोपहर ग्रामीणों ने चवर में शव को देखा । इसकी सूचना ने परिजनों को दी ।जिसके बाद शव की पहचान होते ही परिजनों में चीख – पुकार मच गई ।
बच्चे के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले है । जिससे आशंका जताई जा रही है की बच्चे की गर्दन काट हत्या कर शव को फेंक दिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है । फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है ।