मोतिहारी- 03 जुलाई। जिले के रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के समीप पुल संख्या 39 के पास रविवार को एक डेमू ट्रेन संख्या 05541 के इंजन में आग लग गई।अचानक लगी आग के कारण ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। उक्त घटना सुबह साढ़े 5 बजे की बतायी जा रही है।
डेमू ट्रेन रक्सौल जंक्शन से नरकटियागंज के लिए जा रही थी।घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण तकनीकी भी हो सकता है।सबसे बड़ी बात यह है कि इंजन में लगी आग फैली नहीं जिस कारण किसी जान माल की क्षति नहीं हुई है।सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल बंद है।