भागलपुर- 11 अक्टूबर। जिले की जगदीशपुर बायपास टीओपी पुलिस ने मंगलवार सुबह अलीगंज फ्लाई ओवर के समीप एक यात्री बस से 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद शराब 180 एमएल का ऑफिसर च्वइस ब्रांड का है। उल्लेखनीय है कि बाईपास थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से बेगूसराय जाने वाली जगदंबे ट्रैवल नामक बस में शराब का खेप ले जाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बस को रोककर तलाशी ली गई तो उससे 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।
