BIHAR:- डॉ. शहजाद मंजर बने जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

पटना- 02 जून। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की उपस्थिति में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर दिया। जिसमे आर के० कॉलेज मधुबनी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शहजाद मंजर को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। दल द्वारा इस नई जिम्मेदारी के लिए मनोनीत किए जाने पर डॉ. शहजाद मंजर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह,शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अमरदीप,दरभंगा जिला अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक डॉ.विनय कुमार चौधरी,पूर्व विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी सहित दल के सभी शीर्ष नेतृत्व एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि दल ने जिस विश्वास के साथ अपनी नई कमिटी में जगह दी है उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। डॉ. शहजाद मंजर को प्रदेश महासचिव मनोनीत किये पर सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं के अलावे बधाई देने वाले अन्य लोगों का तांता लगा हुआ है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!