BIHAR:- ट्रेन में हुई पौने 3 किलो सोने की लूट में से 457 ग्राम सोना, 20 लाख नगद सहित कई सामान बरामद, 6 गिरफ्तार

भागलपुर- 2 जुलाई। जीआरपी थाना नवगछिया और आरपीएफ नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत काढ़ागोला और बखरी रेलवे स्टेशन के बीच चलती हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन में पौने तीन किलोग्राम सोना लूट कांड का रेल एसपी कटिहार डॉ संजय भारती ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। जो रेल पुलिस के लिए इसे बड़ी उपलब्धियां मानी जा रही है। पुलिस ने लूटे गए सोने में से 456.920 ग्राम सोने, भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ घटना में संलिप्त छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम दिलाने में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी के रिश्तेदार का अहम योगदान है। जिसका मास्टर माइंड पीड़ित का चचेरा भाई ही है। रेल एसपी कटिहार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मररिया मंसूरी टोला वार्ड नंबर- 09 निवासी मोहम्मद बाबर (27), कादर टोला वार्ड नंबर-04 निवासी खुशीलाल मंडल (22), कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया वार्ड नंबर-12 निवासी विनोद यादव (48), अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के टिकुलिया बस्ती वार्ड नंबर-10 निवासी राजू मंडल (34), मधेपुरा जिले के मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजार बाग निवासी संतोष सोनी व राजस्थान के बीकानेर जिला के मीना शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदेव नगर कॉलोनी फ्लैट नंबर- 45 निवासी मनोज सोनी है।

कटिहार एसआरपी संजय भारती व डीएसपी देवेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज बताया कि 25 जून को नवगछिया रेल थाना अंतर्गत गाड़ी संख्या 13163 हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एसी-वन में, सीट नंबर- 25 व 28 पर यात्रा कर रहे यात्री के साथ काढ़ागोला व बखरी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या- 26/23 के पास अज्ञात सशस्त्र अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर बैग सहित सोने का आभूषण करीब ढाई किलोग्राम लूट लिया गया था। जिस आरोप में रेल थाना नवगछिया अज्ञात अपराध कर्मी के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। जिसके उद्भेदन व घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी टीम गठन कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने 358.900 ग्राम सोने की बिस्किट, 20 लाख 57 हजार 8 सौ भारतीय करेंसी, चार सोने की चूड़ी, 6 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने की झुमका जिसका कुल वजन 456.920 ग्राम, ₹45300 नेपाली करेंसी, घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल व दो मोटरसाइकिल जो सफेद रंग की अपाचे मोहम्मद बाबर व काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल खुशीलाल मंडल के पास से बरामद की गई है। मनोज सोनी के पास से ज्वेलरी खरीद बिल व अन्य के पास से रुद्राक्ष की माला, पर्स, आधार कार्ड बरामद हुई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!