बेगूसराय- 11 अक्टूबर। बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को लूटी गई बाइक, मोबाइल एवं नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मालीपुर से अपने घर लौट रहे समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित शासन गांव निवासी राम कृष्ण शर्मा मालीपुर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुसेपुर हाईस्कूल से आगे सुनसान जगह पर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं पैसा छिन लिया गया था।

घटना सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाना की रात्रि गश्ती टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड में शामिल गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी राजीव राय के पुत्र शिवम कुमार उर्फ सोना को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से लूटा गया मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं पैसा बरामद किया गया। उससे पुछताछ साथियों का नाम बताया, जिसके निशानदेही पर अन्य दो अपराधी हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी ललन तांती के पुत्र नीतिश कुमार एवं हसनपुर निवासी रामसुधारी यादव के पुत्र अरूण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि शिवम कुमार उर्फ सोना के विरुद्ध पूर्व से रोसड़ा थाना एवं गढ़पुरा थाना में तीन मामले दर्ज हैं। समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अपराधियों को लूटे गए मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया। गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
