हरिद्वार- 30 मार्च। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह के निवेशकों को निवेशित रकम ब्याज सहित मिलने की उम्मीद जताई है। हरिद्वार में कई सहकारी योजनाओं के डिजिटलीकरण का शुभारंभ करने आये अमित शाह ने सहारा समूह में करोड़ों निवेशकों की फंसी हुई रकम की वापसी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसी 10 करोड़ निवेशकों की राशि और ब्याज का पैसा केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की पहल पर उच्चतम न्यायालय ने वापस करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि सहारा निवेशक, सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक के पास अपनी निवेश राशि की वापसी की डिमांड भेज दें। उन्होंने सहारा में रकम निवेश करने वालों को आश्वस्त किया कि आवेदन करने के बाद चार महीने में उनका पैसा वापस मिल जाएगा।
