राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने बारबाडोस को 3-0 से हराया

बर्मिंघम- 29 जुलाई। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को अपने ग्रुप 3 मैच में बारबाडोस को हराकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत ने यह मैच 3-0 के अंतर से जीत लिया। भारत के लिए, हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानशेखरन की युगल जोड़ी ने केविन फार्ले और टायरेस नाइट की जोड़ी 11-9, 11-9, 11-4 से हराया। दूसरे मैच में अचंता शरथ कमल ने रेमन मैक्सवेल को तीन गेम में 11-5, 11-3, 11-3 से हराया।

अगला मैच साथियान ज्ञानशेखरन ने टायरेस नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हराया। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!