[the_ad id='16714']

रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए विक्की मंडल रक्तवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित

मधुबनी- 19 सितंबर। अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर रक्तवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बिहार के औरंगवाद में बीवायएम समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैनाल मैन ऑफ वर्ल्ड के नाम से मशहूर महान समाजसेवी लौंगी भुइयां उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक अनीश केशरी ने बताया यह सम्मान भारत के 15 राज्यों से उन समाजसेवी को प्रदान किया गया है, जो रक्तदान के क्षेत्र में अपने काम से अपना अलग पहचान बनाये हैं। लोगों का निःस्वार्थ सेवा किये हैं। उन्होंने बताया विक्की मंडल के टीम द्वारा शिक्षा,रक्तदान और अन्य सामाजिक क्षेत्र में किये गए कार्य अनुकरणीय है, जिसे देखते हुए इन्हें इस सम्मान के लिए उन्हें चयनित किया गया था।मौके पर विक्की ने कहा यह अवॉर्ड संस्था के सभी सदस्यों एवं रक्तवीरों के मेहनत और निःस्वार्थ भाव से किये गए कार्यों का प्रतिफल है। जो सभी सदस्यों और रक्तवीरों को समर्पित है। सम्मान मिलने पर परिसर के प्रोफेसर विद्यानंद झा,डॉ अनिल मंडल,शिक्षक चंद्रमोहन ठाकुर,रामशरण मंडल,मदन झा,निर्भय मिश्र,महेन्द साहू,उदय कुमार झा,ललन मंडल,राजदेव रमन,थानाध्यक्ष अनोज कुमार,अशोक साहू,सुनील झा,प्रवीण कुमार झा आदि ने बधाई दी हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!