मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं उबाल, जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर ने कहा- सोनिया गांधी को साजिश के तहत किया जा रहा परेशान

मधुबनी-22 जुलाई। जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में काफी संख्याओं में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के इशारों पर केन्द्रीय एजेंसीयों के दुरुपयोग के खिलाफ शहर के विभिन्न मार्गों से प्रतिरोध मार्च कर केंद्र सरकार के कार्यालय बीएसएनएल का जोरदार घण्टों घेराव कर प्रदर्शन किया। तथा मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रा. झा ने कहा मोदी एवं अमित शाह की सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, देश की घटती अर्थव्यवस्था एवं देश की सिकुड़ती सीमाओं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय एजेंसी ईडी के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को अपमानित, प्रताड़ित एवं बदनाम करने के लिए पिछले महीनों से ही लगातार नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ कर रही है, तब जबकि न कोई कोर्ट का वारंट है न ही कोई केश है लंबित है, बल्कि मोदी सरकार में ही 2015 में ही कोर्ट ने इस मामले को बन्द कर दिया था। उसको फिर से जगाने के लिए मोदी सरकार खड़यंत्र कर रही है।

प्रो. झा ने कहा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 75 वर्षों के उम्र एवं कोबिड से पीड़ित त्याग की प्रतिमूर्ति महिला को कल 21 जुलाई को तीन घण्टों तक पूछताछ करना यह क्या दर्शाता है, यह काम ईडी उनके कार्यालय में भी जाकर पूछताछ कर सकती थी, लेकिन ईडी अपने आकाओं के इशारों पर पूछताछ की है, जो घोरनिंदनीय है। यह मामला कांग्रेस पार्टी का अंदुरुनी है, असल मे कांग्रेस नेताओं एवं विपक्षी नेताओं को आवाज बन्द करने के लिए मोदी सरकार यह हथकंडा अपना रही है, आज देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं घटती अर्थव्यवस्था पर न सदन में बात करना चाहती न ही हमारे नेताओं को आवाज उठाने देना चाहती है,यह जुल्म कांग्रेस के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं कर सकती है।

मौके पर विजय कुमार राउत, मो शब्बीर अहमद, मनोज कुमार मिश्र, विशाल रंजन झा,बबिता चोरसिया, हिमांशू कुमार,मीनू पाठक, जय कुमार झा,मो.ग्यासउद्दीन,मो हासिम, अजहर खुर्शीद,उपेंद्र यादव,रामचन्द्र साह, सुनील कुमार झा, शिवचंद्र झा,अविनाश झा,विवेकानंद झा, कौशल किशोर चोधरी,रणधीर सेन,शुभंकर झा,मो शकील अहमद,सुरेन्द्र मिश्र, मो इंतजार, कलिशचंद्र झा,जय प्रकाश पौद्दार, रघुनाथ झा राजा,लालू यादव, तृप्ति नारायण यादव,सत्येन्द्र पासवान, मुकुल पाठक, सुरेश चंद्र झा रमन, मुकेश कुमार झा पप्पू, मुरलीधर झा,मो तारिक अनवर, बालेश्वर पासवान, विश्वनाथ पासवान, बिनय झा,मो सबीर,मनोहर झा,पंकज झा,नसरुलल्लाह,नित्यानंद झा,कृष्ण कुमार झा, कुसुम कांत झा,शुशील झा,धनुख लाल महतों,मो चांद बाबू,आरिफ हुसैन, राजीव शेखर झा,प्रभु नाथ सिंह, शिव नारायण मिश्र,आलोक कुमार झा,भोगेन्द्र ठाकुर,मोहन कुमार अजय झा,रामाशीष पासवान,महेश चैधरी,आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!