मऊ- 22 मई। महाराणा प्रताप की 483 जयंती समारोह के अवसर पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप पर कटाक्ष किया। उन्होंने मंच से कहा कि कब हुआ, कैसे हुआ, कहां हुआ आज तक बता नहीं पाए हैं। वहीं नारको टेस्ट के सवाल पर बोले, पहले महिला पहलवानों का नारको टेस्ट उसके बाद मैं तैयार रहूंगा।
बृजभूषण शरण ने सिसोदिया वंश पर मंच से विस्तार से द्वाप, त्रेता और कलयुग तक की कहानी सुनाएं। खाप पंचायत में फैसला हुआ कि सांसद जी का नारको टेस्ट करवा लिया जाए, लेकिन सांसद ने शाम को जवाब दिया की पहले आरोप लगाने वाली महिला खिलाड़ियों का नारको टेस्ट हो जाए फिर हम भी करवा लेंगे। यह जो मुकदमा है बैड टच और गुड टच, मतलब छुआछूत का मुकदमा है।
सांसद ने मौजूद जनता से अपील की कि पांच जून को अयोध्या में भारी संख्या में जुट कर अपनी ताकत का एहसास कराएं। संत बोलेगा देश सुनेगा। अधिकारों के लिए क्रांति करना होगा। आसाराम बापू का हवाला देते हुए बताया कि एक कांग्रेसी नेत्री यौन शोषण का आरोप लगाकर आसाराम बापू को जेल भिजवा दिया, उसके पीछे कपिल सिब्बल का प्लान तैयार था। पांच जून को संतों द्वारा बड़ा खुलासा अयोध्या में किया जाएगा।
