सिलहट- 11 अक्टूबर। मौसम की मेहरबानी के कारण थाईलैंड ने अपने पहले महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बांग्लादेश को मंगलवार को यूएई से खेलना था और शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना था। बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर काबिज थाईलैंड से दो अंक पीछे थी, लेकिन उनके पास पहले से ही बेहतर रन रेट था। यूएई के खिलाफ जीत से वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेते, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, जिसके बाद बांग्लादेश और यूएई को 1-1 अंक मिला और थाईलैंड ने चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
थाईलैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के हाथों मिली हार से की थी, इसके बाद भारत ने भी कल थाईलैंड को करारी शिकस्त दी थी। थाईलैंड ने पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया को हराकर 6 अंक हासिल किये।
