[the_ad id='16714']

मधुबनी:- BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के प्रथम दिन 24 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न,सिर्फ चार परीक्षा केन्द्रों से 654 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

मधुबनी- 24 अगस्त। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा के प्रथम दिन जिले के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में डीएम-एसपी ने ई-एडमिट कार्ड, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेशियल रिकग्रिशन,सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा,जैमर, वीडियोग्राफी,साफ-सफाई के साथ-साथ प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थितिआदि की उपस्थिति का भी जायजा लिया। गरूवार को जिले के कुल-24 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित हुई। गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के कुल-24 परीक्षा केन्द्रों पर 24 अगस्त से प्रारंभ हो गया है। यह परीक्षा 25 अगस्त तक दो पालियों में संचालित की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। उन्होंने कहा कि कदाचार में लिप्त एवं सह्ययोग करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय। डीएम-एसपी ने वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, जेएन कॉलेज,रमा प्रसाद दत्त प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर एवं जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय मधुबनी सहित कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी में कुल परीक्षार्थियों की संख्या-576 थी। जिसमें 405 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इस प्रकार 171 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी में परीक्षार्थियों की कुल संख्या-480 थी। जिसमें 348 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। इस प्रकार अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-132 रही। जेएन कॉलेज मधुबनी में 744 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। जिसमें से 530 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जहां 214 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, रमा प्रसाद दत्त प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर में 432 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। जिसमें उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-295 थी। यहां अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या-137 थी। वहीं जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय मधुबनी में परीक्षा देने हेतु 468 परीक्षार्थियों के लिए इंतजामात किए गए थे। उपरोक्त केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई एवं सभी प्रतिनियुक्त जोनल,स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने कर्तव्य पर उपस्थित पाए गए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!