[the_ad id='16714']

मधुबनी की बेटी नेचुरोपैथी चिकित्सक कुमारी मालविका को मिला राष्ट्रीय योग वीर सम्मान

मधुबनी- 13 नवंबर। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वधान में नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक बड़े सम्मान समारोह में मधुबनी की बेटी नेचुरोपैथी चिकित्सक कुमारी मालविका को युग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ महेन्द्रभाई मंजूपारा,सांसद बृजेश मिश्रा,मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक एवं योग प्रमाणन बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ ईश्वर बसावारेड्डी,केंद्रीय पोत परिवहन की उपस्थिति में राष्ट्रीय योगवीर सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया। इसी सम्मान समारोह में देशभर के अन्य योग प्रशिक्षकों को भी राष्ट्रीय योगवीर सम्मान दिया गया। मामलुम हो कि डॉक्टर मालविका प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विशेषज्ञ हैं, जो पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। वर्तमान में मालविका राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत संचालित बिहार राज्य की एकमात्र आयुष वैलनेस सेंटर के द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के पद पर राजकीय युनानी औषधालय पीएचसी सरैया मुजफ्फरपुर में पदस्थापित होकर सेवा प्रदान कर रही हैं।

इधर डॉक्टर मालविका को राष्ट्रीय योग वीर सम्मान दिए जाने से मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान, बिहार नेचुरोपैथी योग सर्विस एसोसिएशन,संबंधित योगप्रेमी एवं प्राकृतिक चिकित्सा समुदाय,बिहार सरकार के देसी चिकित्सा विभाग के परिचित सभी आयुष प्रेमी गण,राज्य आयुष समिति पटना के होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार सिंह, इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन बिहार राज्य के संयुक्त सचिव डॉ उमेश कुमार उषाकर,बिट्टू कुमार,विद्यानंद शारदा,मनोज कुमार सहित कई अन्य उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित कर रहे हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!