पटना- 2 जुलाई। बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1029 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 179 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद अब राज्य में कोरोना के एक हजार से भी अधिक मरीज़ हो गये हैं।
राज्य के 25 जिलों में कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। राज्य के 25 जिलों से कोरोना के नये मामले मिले हैं। इन 25 जिलों में पटना एक बार फिर टॉप पर है। 24 घंटे में पटना में 103 नए मरीज़ मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य में कोरोना वायरस के 1029 एक्टिव केस हो गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गत जून माह में 15 दिनों बाद से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या कभी बढ़ी तो कभी कम हुई लेकिन 22 जून के बाद के आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार 100 के पार ही रही है। 22 जून को 126, 23 जून को 116, 24 जून को 152, 25 जून को 155, 26 जून को 142, 27 जून को 133 और 28 जून को 211 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।