पटना- 28 जुलाई। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शन को लेकर बिहार के पटना, दरभंगा, नालंदा, अररिया, मधुबनी और मोतिहारी में गुरुवार को सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक साथ छापेमारी की। सुबह छह बजे एनआईए की टीम ने पुलिस के साथ इन जगहों पर दबिश दी।
पटना में पीएफआई के संरक्षक अतहर के घर पर भी रेड पड़ी। दरभंगा में तीन जगहों पर एनआईए की टीम ने एक साथ दबिश दी। दरभंगा के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी और सिंहवाड़ा थाना के शंकरपुर में मो. मुस्तकीम और सनाउल्लाह के घर एनआईए की टीम पहुंची। वहां उसके रिश्तेदार से पूछताछ की। नूरुद्दीन के घर से एनआईए की टीम एक काला बैग अपने साथ ले गई है। मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर भी एनआई की टीम ने रेड डाली।
आरोप है कि रियाज पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है। उसके घर वालों से पूछताछ की गई है। वहां कार्रवाई के दौरान कुछ बैनर और कागजात मिले है, जिसे टीम अपने साथ ले गई है। रियाज के घर पर एनआईए की छापेमारी चार घंटे तक चली उसकी मां और छोटा भाई जो मदरसा में शिक्षक हैं, उससे गहन पूछताछ किया। इस दौरान उसके घर से बैनर और कुछ कागजात बरामद हुआ जो एनआईए अपने साथ ले गई।
एनआईए की टीम ने यह नहीं बताया कि रियाज के घर से आपत्तिजनक बैनर और कागजात मिले हैं। हालांकि, जानकारी के अनुसार जब्त बैनर और कागजात में कई आपत्तिजनक कागजात मिले हैं, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। बरामद कागजात से आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही हैं।
पटना में फुलवारी शरीफ के नया टोला इलाके में पीएफआई के संरक्षक अतहर परवेज के घर सुबह से ही एनआईए की टीम द्वारा की जा रही छापेमारी खत्म हो गई है। एनआईए की टीम ने पांच घंटे तक यहां छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार कई कागजात बरामद हुए हैं। 11 जुलाई को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में पटना पुलिस ने अतहर को पकड़ा था।
मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र को मकिया गांव में एनआईए ने मोहम्मद तौसीफ के घर भी छापेमारी की। वह अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ था। पूरी पुलिस फोर्स के साथ इस गांव में टीम दाखिल हुई। घर के सभी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है। तौसीन पीएफआई के मिथिलांचल का अध्यक्ष है। मकिया गांव स्थित अपने घर पर कभी-कभी मो. तौसीफ पीएफआई का झंडा भी लगाता है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व में मकिया गांव का मो. तौसीफ पटना के गांधी मैदान से पुलिस के द्वारा देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।