पटना- 10 अक्टूबर। बिहार में अचानक से सोमवार को मौसम में बदलाव हुआ। दोपहर बाद से राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। पटना में दिन में ही अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने आज सुबह ही पटना सहित कई जिलों के लिए बारिश, मेघ गर्जना और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की कि जरूरत न हो तो घरों से बाहर न निकले।
मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर,दरभंगा,मधुबनी,पटना,समस्तीपुर,वैशाली, भोजपुर,गया,जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर,समस्तीपुर, औरंगाबाद,रोहतास आदि जिलों में बारिश की प्रबल संभावना जतायी थी। इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।
