फ्रांस के प्रधानमंत्री एटल का इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

पेरिस- 17 जुलाई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने प्रधानमंत्रीरी गेब्रियल एटल का इस्तीफा मंगलवार को स्वीकार कर लिया। मैक्रां ने उनसे अगले निर्णय तक अस्थायी रूप से सरकार के प्रमुख के रूप में बने रहने को कहा है। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मैक्रां ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गेब्रियल एटल और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा “स्वीकार” कर लिया। बयान में कहा गया है कि एटल और सरकार के अन्य सदस्यों को नई सरकार नियुक्त होने तक मौजूदा मामलों को संभालना है। फ्रांस इस महीने के आखिर में पेरिस ओलंपिक खेल की मेजबानी करने जा रहा है। चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद एटल ने पिछले सप्ताह अपना इस्तीफे दे दिया। फ्रांस में इस महीने के शुरू में हुए संसदीय चुनाव में किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है। न्यू पॉपुलर फ्रंट वामपंथी गठबंधन ने सबसे ज्यादा सीट जीती हैं, लेकिन वह बहुमत हासिल नहीं कर पाया है। नेशनल असेंबली का पहला सत्र गुरूवार को होगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!