गया- 03 जुलाई। जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर कलयुगी पिता ने बेटी को बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। हालांकि इस घटना को लेकर मृतक के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में पिता ने बेटी को कुछ मामले को लेकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। जब तक घर के परिजनों कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस युवती की हत्या के मामले में उसकी प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है हत्या या कुछ और मामला है इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं कर रही है।
गांव के ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवती की हत्या उसके पिता के द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर किया गया है। वही घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पहुंची है और जांच कर रही है, डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
मृतक के परिजन इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है, उन्होंने कहा कि किसी ने रात में हत्या कर फरार हो गया है वहीं जब पिता के बारे में हत्या किए जाने की बात पूछा गया तो उन्होंने कहा इस तरह की घटना पिता नही कर सकता है। इसकी एकलौती पुत्री थी जो 10 वीं क्लास में पढ़ती थी।