नेपाल में प्रचंड मंत्रिपरिषद का विस्तार, 11 नए मंत्री शामिल

काठमांडू- 31 मार्च। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए 11 नए मंत्री शामिल किए। इसी के साथ प्रचंड मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री समेत 18 मंत्री हो गए हैं। मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री समेत अधिकतम 25 मंत्री हो सकते हैं।

राष्ट्रपति निवास में आयोजित समारोह में सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विगत तीन महीने में प्रधानमंत्री प्रचंड ने सातवीं बार अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार और फेरबदल किया है।

सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले गठबंधन के घटक दलों में नेपाली कांग्रेस से चार, सीपीएन (यूएस) से दो, सीपीएन (एमसी) से एक, नेपाल समाजवादी पार्टी से एक, जनता समाजवादी पार्टी से एक, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से एक और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी से एक सांसद को मंत्री बनाया गया।

नेपाली कांग्रेस के पूर्ण बहादुर खड़का को उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा, डॉ. प्रकाशरण महत को वित्त, रमेश रिजाल को उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति और सीता गुरुंग को शहरी विकास मंत्री बनाया गया है। नेपाली कांग्रेस के कोटे से कुल आठ मंत्री बनाए जाने हैं। आज चार मंत्री बनाए जाने के बाद बाकी चार की नियुक्ति बाद में होगी।
सीपीएन (एमसी) से नारायणकाजी श्रेष्ठ को उपप्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री बनाया गया है। जनता समाजवादी पार्टी से अशोक राय शिक्षा मंत्री बने हैं। जनता समाजवादी पार्टी के कोटे से एक और मंत्री को बाद में नियुक्त किया जाएगा। माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व वाली सीपीएन (यूएस) से वेदुराम भुसाल को कृषि और प्रकाश ज्वाला को भौतिक अधोसंरचना मंत्री बनाया गया है।
महंत ठाकुर के नेतृत्व वाले लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से शरद सिंह भंडारी को श्रम, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी की रंजीता श्रेष्ठ को भूमि प्रबंधन, डॉ. बाबूराम भट्टराई के नेतृत्व वाली नेपाल समाजवादी पार्टी से डॉ. महेंद्र राय यादव को महिला, बाल एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग का मंत्री बनाया गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!