[the_ad id='16714']

 ट्विटर को एक्स बनाकर एक और सुविधा लाए मस्क,अब हो सकेगी ऑडियो-वीडियो कॉल

वाशिंगटन- 31 अगस्त। ट्विटर पर कब्जा कर उसे एक्स बनाने वाले कारोबारी एलन मस्क ने अब एक और सुविधा देने का ऐलान किया है। मस्क ने एक्स पर संदेश जारी कर कहा है कि जल्द ही एक्स प्लेटफॉर्म से ऑडियो व वीडियो कॉल करना संभव होगा।

ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने ब्लू टिक के लिए धन लेना शुरू किया और अत्यधिक सक्रिय एक्स उपभोक्ताओं को विज्ञापनों में हिस्सेदारी देना भी शुरू किया। बीते दिनों मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रख दिया। ट्विटर से एक्स बनने पर संदेशों को दोबारा ट्वीट करने या री-ट्वीट करने की प्रक्रिया का नाम भी बदल कर री-पोस्ट हो गया। अब मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म से ऑडियो-वीडियो कॉल करने संबंधी एक नयी सुविधा का ऐलान कर दिया है।


मस्क ने एक्स पर जारी एक संदेश में कहा कि जल्द ही एक्स पर ऑडियो व वीडियो कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि नए फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड, आईओएस और लैपटॉप में आसानी से किया जा सकेगा। वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए किसी का फोन नंबर पता होने की जरूरत नहीं होगी। नंबर जाने बिना भी एक्स के जरिए लोग एक दूसरे से बात कर सकेंगे। एलन मस्क के इस फैसले को फेसबुक प्लेटफॉर्म यानी मेटा समूह को एक और चुनौती माना जा रहा है। दरअसल, फेसबुक और व्हाट्सएैप प्लेटफॉर्म पर ऑडियो व वीडियो कॉल करने की अनुमति है। एक्स के इस फैसले से साफ है कि मस्क मेटा के सभी प्लेटफार्म्स को अकेले टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!