[the_ad id='16714']

क्रिप्टो करेंसी मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन 27 हजार के स्तर से नीचे आया

नई दिल्ली- 17 मई। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज एक बार फिर गिरावट का रुख बना हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में आज 1.35 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण ये आभासी मुद्रा 27 डॉलर के स्तर से भी नीचे खिसक गई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम भी आज 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ लुढ़क कर 1,806.64 डॉलर के स्तर तक पहुंच गई है।

आज के कारोबार में टर्नओवर के लिहाज से टॉप 10 में शामिल 8 क्रिप्टो करेंसी गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करती नजर आ रही हैं। टॉप 10 में शामिल एक्सआरपी और डोजेकॉइन ही आज बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। इनमें भी एक्सआरपी ने आज 4.70 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाई है। वहीं डोजेकॉइन आज 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

अगर ओवरऑल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 0.81 प्रतिशत कमजोर हुआ है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 92.30 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी कॉइन मार्केट कैप द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे तक 1 बिटकॉइन की कीमत 26,840.15 डॉलर यानी 22.12 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। शाम 5 बजे तक बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज में टेथर 0.02 प्रतिशत, बीएनबी 0.87 प्रतिशत, यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत, कार्डानो 0.88 प्रतिशत, सोलाना 1.92 प्रतिशत और पॉलीगॉन 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं एक्सआरपी 4.70 प्रतिशत की मजबूती के 0.4432 डॉलर के स्तर पर और डोजेकॉइन 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 0.073 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

बाजार में आई कमजोरी के बावजूद पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लेन-देन में तेजी आई है। इस अवधि में करीब 2,863 करोड़ डॉलर यानी करीब 2.36 लाख करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टो करेंसी की लेन देन हुई है। पिछले 1 दिन की तुलना में लेन देन का ये स्तर 0.67 प्रतिशत अधिक रहा है। आज के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी घट कर 46.35 प्रतिशत हो गई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!