कोर्ट के आदेश पर महिला थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज

किशनगंज- 09 जुलाई। कोर्ट के आदेश पर महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी सहित पांच लोगों के खिलाफ कोचाधामन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले रेप मामले में पीड़िता कोचाधामन थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने गई थी। जहां कोचाधामन थाना ने पीड़िता को महिला थाना जाने को कहा। वहीं मामले को लेकर जब पीड़िता महिला थाना प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। इसके साथ ही पीड़ित महिला को डांट कर बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़ित महिला एसपी सागर कुमार के पास पहुंची। वहां पर भी एसपी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया।
इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर डाक से आवेदन भेजा गया। इससे भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। वहीं मामले में पीड़ित महिला जिला प्रशासन से तंग आकर न्यायालय में परिवाद दायर करने पहुंच गई। उसी मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो कुमार गुंजन की अदालत ने कोचाधामन थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि मामले में सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज करिए। इसके बाद कोचाधामन थानाध्यक्ष ने किशनगंज महिला थानाध्यक्ष सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!