मेलबर्न- 24 जनवरी। विंबलडन चैंपियन एलेना रायबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रायबाकिना ने मंगलवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को हराया।
रायबाकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 महिला सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
22वीं वरीय रायबाकिना ने जेलेना ओस्टापेंको को एक घंटे और 19 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2 6-4 से हराया। इसी के साथ रायबाकिना अंतिम चार में पहुंचने वाली कजाकिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
रायबाकिना ने अपनी जीत के बाद मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि निश्चित रूप से मुझे विंबलडन में सभी अनुभव मिले हैं, और यह अब ऑस्ट्रेलिया में मेरी मदद कर रहा है और मुझे पता है कि क्या उम्मीद करनी है। कोर्ट पर अच्छा लग रहा है और मैं यहां खेल रहे हर मैच का लुत्फ उठा रही हूं।”
