मधुबनी- 03 जुलाई। स्थानीय वाटसन मध्य विधालय के प्रागण में बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मधुबनी की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया। अप्रशिक्षित शिक्षकों वेतन भुगतान के उपलक्ष्य में बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष मशकूर आलम का भव्य स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष मशकूर आलम ने कहा के दिसम्बर 2021 से प्रदेश के अप्रशिक्षित शिक्षकों के वाजिब हक के लिए लडाई लड़ रहा हूँ। हमने लड़ाई प्रारंभ करते वक्त कहा था कि जबतक बिहार भर के अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त की कार्रवाई पर रोक न लगवाने एवं वेतन भुगतान कराने के साथ-साथ सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करवाने के बाद ही चैन की सांस लुंगा। चाहे इसके लिए मुझे कोर्ट से लेकर सड़क तक आंदोलन करना ही क्यू नही पड़े।
उन्होने कहा कि इस मांग को लेकर पक्ष एवं विपक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सरकार के मंत्रियों से मिलता रहा। इसी क्रम में 23 मार्च से हमारा धरना प्रदर्शन चल रहा था। धरना प्रदर्शन से पहले ही दिन मुख्यमंत्री सचिवालय से हमें वार्ता के लिए बुला लिया गया। सरकार के उप सचिव संजय कुमार से सोहार्द पूर्ण वातावरण में वार्तालाप हुई। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिनों का समय दिया। सड़क की लड़ाई तो हम लड़ रहे थे, परंतू अब कोर्ट की बारी थी। कोर्ट में बड़ी संख्या में अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों के केस टैग होने के कारण सुनवाई के दिन काफी संख्या में वकील रहते हैं। तथा सभी वकीलों के द्वारा भिन्न भिन्न तरह के मुद्दों पर बहस की जाती है। जिस से समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। जज साहेब के द्वारा समय पर समय दिया जा रहा है। फिर हम लोगों ने 30 मार्च के दिन सुनवाई के लिए योजना बनाया। तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों के केस से जुड़े सभी वकीलों को फोन से सम्पर्क किया। हम लोगों ने कहा कि 30 मार्च को सुनवाई में सारे वकील एक ही मुद्दा रखें। जज साहेब ने अप्रशिक्षित शिक्षकों पर हो रहे सेवा मुक्त की कार्रवाई पर पूर्णतः रोक लगाया जाय। जज साहेब ने सेवा मुक्त की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया। जिसके बाद जज साहेब ने वेतन भुगतान करने का आदेश पारित किया। जिसकी कापी लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिलने सचिवालय गया। जिसके बाद निदेशक ने वेतन भुगतान करने के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र प्रेषित किया। आज बिहार के सभी जिलों में अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया गया है।
उन्होने सभी षिक्षकों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि जल्द ही एरीयर का भुगतान भी हो जाएगा। उन्होंने ने कहा के 07 जुलाई को फिर सुनवाई होगी। इस के लिए योजनाबद्ध कार्य चल रहा है। यह हमारी जीत नहीं है, बल्कि सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों की जीत है। मौके पर इनामुल हक,अफसाना खातुन,आईशा प्रवीण,शीव कुमारी,शांति कुमारी,पुनम कुमारी,पुनम कुमारी, शबनम प्रवीण,विभा कुमारी,गुजना कुमारी, नीलम भारती,सुनिता कुमारी,गीता कुमारी,रूबी कुमारी,कपिल कुमार झा,पुनिता कुमारी,शिवशंकर राम,जरीना खातुन,रौशन खातुन,मो.अली,शहनवाज हुसैन, शांति कुमारी,शबाना खातुन,संजय पासवान,नसीरूल हक,माधवी कुमारी, अहमदी खातुन,विरेंद्र कुमार सदाय,चन्द्रकला देवी,सायका आफरीन यमुना देवी खुर्शिदा परवीन,देवेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे।