UP:- मेरठ में अतीक के बहनोई को STF ने किया गिरफ्तार

मेरठ- 02 अप्रैल। माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद को एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने शनिवार की देर रात मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अखलाक पर आरोपितों की मदद करने का आरोप है।

माफिया अतीक अहमद और उसके परिजन मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में अपने बहनोई डॉ. अखलाक अहमद के यहां आते-जाते रहते थे। उमेश पाल और दो गनर हत्याकांड में एसटीएफ लगातार अतीक के बेटे और शूटरों की तलाश में दबिश दे रही है। एसटीएफ इससे पहले भी भवानी नगर में कई बार दबिश दे चुकी है। एसटीएफ को आशंका है कि अतीक का बेटा असद अपनी फरारी में मेरठ में भी पनाह पा चुका है। शनिवार की देर रात एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने भवानी नगर से अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, नौचंदी थाने की जीडी में डॉ. अखलाक की एंट्री कराने के बाद एसटीएफ उसे लेकर प्रयागराज चली गई। डॉ. अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है। इसके साथ ही फरार आरोपितों को शरण देकर उन्हें रकम देकर फरारी में भी मदद करने का आरोप है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!